
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के प्रतिष्ठित विद्यालय उददेश्वर पब्लिक स्कूल की ओर से आज शनिवार को कक्षा 10 और 12 वी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों को भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हे डल एव जेड के पौधे देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवम शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को उनके उत्कृष्ट भविष्य एवं नई उपलब्धियों के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में प्रबंधक शैलजा शर्मा, शिवम शर्मा, श्रीमती नेहा शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम एवं खान मैम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में रूद्र बलोदी, रुद्रांश अग्रवाल, सिद्रा सुल्ताना, अनिकेत चौधरी, जीशान, अमन कुमार, रजत शर्मा, कनिष्क गुप्ता, वंशिका गोयल, सानिया अंसारी, सादिया, रवि पांडे, वासु कुमार, अनिकेत, यशस्वी सलोनी, सहनारा नौशीन, जसदीप प्रमुख रहे।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।