Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

3 दिसम्बर को 2 मुख्यमंत्री हरिद्वार में: वर्तमान मुख्यमंत्री करेंगे कुम्भ कार्यों का निरीक्षण, पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे कुम्भ के अधिक धनराशि आवंटन को लेकर मौन उपवास

मनोज सैनी

हरिद्वार। जहाँ एक तरफ वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल कुम्भ निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत हरिद्वार कुम्भ के लिये कम बजट आवंटन के विरोध में किसान घाट पर मौन साधना करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 3 दिसम्बर को प्रातः 9:30 बजे से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नारसन से रुड़की के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद 11 बजे कुम्भ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात 12:30 बजे सीसीआर में कुम्भ के सम्बंध में समीक्षा बैठक लेंगे।

वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत 3 दिसम्बर को 2 से 3 बजे के मध्य किसान घाट पर मां गंगा जी की मौन साधना करेंगे। इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर हरीश रावत जी ने लिखा है कि वे मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि मां गंगा केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि देवें की वो उत्तराखंड में आयोजित होने वाले कुम्भ के लिये पर्याप्त धन की व्यवस्था करें। उन्होंने लिखा कि जिस प्रकार प्रयागराज और उज्जैन कुम्भ के लिये धनराशि आवंटित की गई थी उसी प्रकार हरिद्वार कुम्भ के लिये भी धन का आवंटन किया जाए क्योंकि अभी तक हरिद्वार कुम्भ के लिये बहुत कम धन का आवंटन किया गया है। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी आग्रह किया है कि मौन उपवास का उनका कार्यक्रम एकांगी है इसलिये वे इस कार्यक्रम में आने का कष्ट न करें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!