
मनोज सैनी
हरिद्वार। वर्ष 2023 के अंत में 31 दिसम्बर को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय UKSSSC परीक्षा 2023 के सकुशल संपादन हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए निर्देश के क्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार द्वारा उक्त परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त सेक्टर एवं जोनल प्रभारी को ब्रीफ किया गया। इस दौरान मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्री स्वतंत्र कुमार द्वारा उन्हे बताया गया कि चैकिंग अथवा परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ मिलने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी से बात करें। उक्त के अतिरिक्त एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
ऐहतियात के तौर पर परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार की डिवाइस का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए श्री कुमार द्वारा बताया गया कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे। परीक्षा संपन्न होने तक केंद्र पर नियुक्त पुलिस बल सतर्कता के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।