
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को प्रतिबन्धित क्षेत्र में नाजायज तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व लालमिर्ची साथ गिरफ्तार किया गया।
नगर कोतवाली पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार शहर में अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान धनुष पुल के कोने पर स्थित पीपल के पेड के नीचे से बलविन्दर सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आवाद पोस्ट रसूलावाद, जिला बिजनौर थाना अफजलगढ उ0प्र0 (उम्र 26 वर्ष) को एक अदद नाजायज तमन्चा, 1 अदद जिन्दा कारतूस एवं मिर्ची पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने में पर मु0अ0सं0 302/22 धारा 3/25 पंजीकृत है। अभियुक्त से 315 बोर का अवैध अस्लाह एवं मिर्ची पाउडर रखने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि वह यहां पर लूटपाट एवं चोरी करने के उद्देश्य से आया था। मिर्ची पाउडर लोगों की आँखो में डालकर लूटपाट या चोरी आसानी से हो सकती है। इसी उद्देश्य से वह तमन्चा, कारतूस एवं मिर्ची पाउडर साथ में रखता है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।