मनोज सैनी
रामनगर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई है। बस हादसे में 36 मौतों ने लोगों के ग़म को गुस्से में तब्दील कर दिया।
सिस्टम की अकर्मण्यता से उपजे विरोध का सामना रामनगर में सीएम पुष्कर सिंह धामी को करना पड़ा। बस हादसे से हालात बहुत संवेदनशील हो गए थे। हादसे में किसी बच्चे के सिर से माँ बाप का साया उठ गया तो किसी का जवान बेटा गुज़र गया।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।