Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस का बोर्ड और मेयर बना तो हरिद्वार में नहीं लगने देंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर: मनोज सैनी

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड -21 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमलेश भारद्वाज के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास की बात करती है, जबकि भाजपा ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम में एक बात फिर महापौर और अपना बोर्ड बनाकर कांग्रेस नया इतिहास लिखेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बात फिर सादगी की प्रतिमूर्ति, सरल हृदय, ईमानदार और साफ सुथरी छवि की श्रीमती अमरेश देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। अमरेश देवी की जीत हरिद्वार के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होने कहा कि पिछले 22 सालों से भाजपा विधायक ने हरिद्वार का बेड़ा गर्क करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अब जुमलेबाजों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। भाजपा के लोग प्रीपेड स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाकर जनता पर स्मार्ट मीटर थोपना चाहती है। कांग्रेस का मेयर और बोर्ड बना तो हरिद्वार में किसी भी सूरत में प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिये जायेंगे। सैनी ने कहा कि भाजपा द्वारा धनबल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समय आने पर भाजपा नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोला जायेगा।उन्होंने वार्डवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमलेश भारद्वाज और महापौर श्रीमती अमरेश देवी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। इस अवसर पर श्रमिक नेता जे पी शर्मा, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, नरेंद्र शर्मा, बृजेश कुमार, रघुनाथ, अमन, सुनीत जैन, लक्ष्य आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!