Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

4 दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक 4 दिन पहले रानीपुर क्षेत्र से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। लापता युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी कि मंगलवार को युवक का शव नहर में मिला। शव निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रानीपुर कोतवाली में तैनात एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि पथरी पावर हाउस में नहर से युवक का शव मिला।

सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए गये। मृतक की शिनाख्त संजीव कुमार पुत्र धर्मवीर उम्र 37 वर्ष निवासी राजपूत बिहार कॉलोनी ब्रह्मपुरी सिडकुल के रूप में हुई। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुष्टि की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। पुलिस ने बताया की संजीव कुमार सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। 4 मार्च को वह फैक्ट्री के मैनेजर को छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से एन क्लस्टर शिवालिक नगर रानीपुर में आया था उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद 6 मार्च को लापता युवक की पत्नी साक्षी ने पुलिस में तहरीर देकर रानीपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस काफी सरगर्मी से लापता युवक की तलाश कर रही थी। लापता युवक का नहर में शव मिलने से पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!