
मनोज सैनी
लक्सर। पिकअप वाहन द्वारा गाय को टक्कर मारने प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए वाहन चालक व उपद्रवियों पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि आज सुबह करीब 6:30 बजे हरिद्वार के थाना खानपुर के बालावाली चौकी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी, जिस वाहन से गाय को टक्कर लगी उसने मांस भरा हुआ था, जो सहारनपुर से नजीबाबाद ले जाया जा रहा था। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लेकर विधि अनुसार गाय का पोस्टमार्टम करवाया गयाl
कुछ उपद्रवियों ने मौके पर उपद्रव मचाते हुए वाहन में आगजनी का प्रयास किया गया जिसको फायर सर्विस टीम की सतर्कता से बुझा दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने गई टीम पर भी उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया जिसमे 02 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
पुलिस द्वारा मौके से पांच मोटरसाइकिलें जब्त करते हुए 10 व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रभावी धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध गौ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।