
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति, रेलवे स्टेशन के निकट , हरिद्वार में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का दूसरे चरण की शुरुआत की।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ को बेनकाब कर दिया है जिसके तहत आज दूसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट चोर गद्दी छोड़ के संकल्प को दोहराया।
पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि जनता को यह सुनिश्चित करें कि चुनाव पारदर्शी ढंग से करायें जाएंगे।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग जैसी स्वायत्तशासी संस्था को कमजोर कर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।
पार्षद हिमांशु गुप्ता और विवेक भूषण विक्की ने कहा कि आमजनता अब भाजपा और चुनाव आयोग के नापाक गठबंधन को समझ चुकी है और आने वाले दिनों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष रचना शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी, शशि झा, उपाध्यक्ष मंजू गोस्वामी, मनीष गर्ग, मोहित अरोड़ा ,आशु भारद्वाज, बन्नी ठाकुर, सोनू शर्मा, अरुण राघव, गोपाल प्रधान, सोमू, गुरप्रीत मान, दीप सिंह, दिनेश, रवि मनोचा, सचिन भार्गव, नीरज, सतीश,प्रदीप भाटिया,शिवम चौहान ,गौरव सिंह,विक्रम भाटिया,करन शर्मा आदि सैकड़ों आम जन उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।