मनोज सैनी
हरिद्वार। हर की पैड़ी के पास मामूली विवाद में आपस में लड़ने वाली तीनों महिलाओं का पुलिस ने चालान काटते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी है और यदि भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति करती है तो कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि आज सुबह चौकी प्रभारी हर-की-पैड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि तीन महिलाएँ घंटाघर घाट, हर-की-पैड़ी पर यात्रियों को टीका लगाने को लेकर आपस में झगड़ रही हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुँचा और तीनों महिलाओं को चौकी हर-की-पैड़ी पर लाया गया। तीनों महिलाओं के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।
साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा तीनों महिलाओं महिला पत्नी मुकेश, निवासी गोसाई गली, भीमगोडा, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार, महिला पत्नी मदनलाल, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार, महिला पत्नी प्रमोद, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिदर को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में पुनः इस प्रकार का कृत्य करने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
तीनों महिलाओं द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी माँगी गई तथा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा नहीं करेंगी।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।