ब्यूरो
विजिलेंस की टीम ने आज एक और पटवारी को 8 हजार की रिश्वत के साथ रेंज हाथ धरे दबोचा है, विजिलेंस टीम रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
मिली जानकारी ले अनुसार ग्राम साधुनगर उप तहसील नानकमत्ता जनपद ऊधम सिंह नगर का हल्का पटवारी त्रिलोचन सुयाल किसी ग्रामीण से कई दिनों से रिश्वत की मांग कर रहा था। ग्रामीण ने जिसकी शिकायत निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड को की जिस पर पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर पटवारी त्रिलोचन सुयाल, पटवारी क्षेत्र साधुनगर/सरौजा, उप तहसील नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर को उनके किराये के सरकारी कार्यालय ग्राम सुनखरी कला नानकमत्ता से शिकायतकर्ता से 8,000/- रूपये (आठ हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।