सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मां गंगा के मान सम्मान की रक्षा के लिए तीर्थ पुरोहितों का स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज अपने 32 वे दिन में प्रवेश कर गया। आज गुरुवार के दिन उपवास पर सिद्धार्थ त्रिपाठी व सौरभ सिखोला बैठे इस दौरान पुरोहितों ने एक घंटा मौन व्रत रखकर मां गंगा से प्रार्थना करते हुए इस काले शासनादेश से मां गंगा मुक्ति की प्रार्थना की। संयोजक सौरभ सिखौला ने राज्य सरकार पर तीर्थ पुरोहितों की अनदेखी किए जाने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार तीर्थ पुरोहितों की गंगा जी के सम्मान को लेकर उठाई जा रही मांगों को अविलंब शीघ्र पूरा करें। आज धरना स्थल पर मृदुल किशोर, कंकर, उमाशंकर वशिष्ठ, सुनील चाकलान, अनिल कौशिक, आदित्य वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, सुशील चकलान, अंशुल, हरीतोष, आशुतोष झा, नितिन पालीवाल, प्रदीप निगारे एवं शिवकांत सिकोला आदि तीर्थ पुरोहित जन मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।