Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रहस्य व रोमांच से भरपूर वेब सीरीज “आश्रम-2” का एमएक्स प्लेयर पर ट्रेलर जारी, धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों पर आधारित है वेब सीरीज “आश्रम”

वेब सीरीज आश्रम-2 में सामने आयेगा ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ का काला चेहरा

नई दिल्ली। 2020 में बॉबी देओल की वेब सीरीज़ “आश्रम” का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी क्योंकि इसकी कहानी धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों पर आधारित है। कई लोगों ने आश्रम वेब सीरीज का विरोध इसलिये भी किया था क्योंकि इसमें धर्म से सम्बंधित चीजें भी दिखाई गई थी। अब वेब सीरीज “आश्रम” का पार्ट-2 का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। 11 नवम्बर को रिलीज होने वाले पार्ट-2 सीजन के ट्रेलर पहले से भी ज्यादा रोमांचक व सस्पेंस भरा है। “आश्रम” नाम से वेब सीरीज बनाने वालों ने “आश्रम-2” को डार्क साइड का नाम दिया है। वेब सीरीज “आश्रम” का तमाम विरोध के बाद भी इसे लोगों ने पसंद किया और अच्छें रिव्यू भी मिले। अब एक साल के अंदर आश्रम का दूसरा सीजन भी आने वाला है। वेब सीरीज़ आश्रम- 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

आश्रम-2 के नये ट्रेलर को एमएक्स प्लेयर के चैनल ने रिलीज किया है। दूसरे सीज़न में ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है, का काला पक्ष दिखाया जाने वाला है। बाबा निराला लोगों को कैसे धर्म के आड़ में धोखा देता है उसका खुलासा दूसरे सीजन में होगा।

2 मिनट 20 सेकंड के इस दमदार ट्रेलर में काशीपुर वाले निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल पहले से अधिक क्रूर और आत्‍मविश्‍वास से भरे नजर आए हैं। इस सीजन में दिखेगा कि बाबा निराला अपने राज्य का बेताज बादशाह बन जाता है और हर नियम को अपने फायदे के लिए झुकाता है।
पिछले सीजन की कहानी का अंत ऐसे मोड़ पर हुआ था, जहां से बाबा की पोल खुलनी शुरू हो जाती है। ट्रेलर में इसके आगे की कहानी दिखाई गई है। बाबा अपने ही जाल में फंसता दिख रहा है। प्यार और लस्ट के चक्कर में वह आश्रम में बदलाव करने लगाता है। ऐसे में सहयोगियों से भी आपसी झगड़े होने लगते हैं। बाबा के सामने उनके राजनीतिक दुश्मन भी खड़े हैं।

पहले सीजन में जिस बाबा के शांत और सरल अवतार को दर्शकों ने देखा था, अब दूसरे अध्याय में उसी बाबा का भयानक व्यक्तित्व देखने को मिलेगा। इस सीजन में बाबा के साथ साथ वर्चस्‍व के लिए राजनीति का भी भरपूर तड़का लगेगा और खेल अधिक दिलचस्‍प हो जाएगा।
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस श्रृंखला में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, राजेश सिंघल भी हैं। तन्मय रंजन, प्रीति सूद, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तोमर प्रमुख भूमिकाओं में भी दिखाई देंगे।

Share
error: Content is protected !!