सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मायापुर स्थित भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीब, शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि देश को सशक्त बनाने में गरीबों की अग्रणी भूमिका तय कर ही सशक्त देश की नींव रखी। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने अपने प्राणों का बलिदान देकर सशक्त भारत की नींव रखी। वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष रास्ते पर चल देश को, समाज को आगे ले जाने का काम करें। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और वरिष्ठ नेत्री शशि झा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का जीवन हमें त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रेरणा देता है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, चौधरी बलजीत सिंह, मुकुल जोशी,अशोक गुप्ता, इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान, पुनीत कुमार, रचना शर्मा, अजय गिरी, विकास गुप्ता, मोहित अरियाल, अमन गौड़, आकाश बिरला, भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन। कहा बाबा साहब ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया।
संविदा कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन। कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है सरकार: श्रमिक
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने धर दबोचा।