हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के समीप सुभाष घाट पर टूटे हुए हो नाले की मरम्मत के दौरान कार्य में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। जिसको देखते हुए इंटक की महानगर अध्यक्ष नीलम शर्मा अपने साथियों सहित धरने पर बैठ गई। नीलम शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से सुभाष घाट पर टाइल्स नवीनीकरण का कार्य चल रहा था निर्माण कार्य के दौरान वहां स्थित नाला क्षतिग्रस्त हो गया जिसको पुनः निर्माण कराया जा रहा था लेकिन कार्य को बहुत समय हो गया जिसकी वजह से वहां आने जाने वालों स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
पहले उस नाले में से सिर्फ थोड़ा पानी गंगा में जा रहा था लेकिन 3 दिनों से सीवर की गंदगी भी गंगा जी में जा रही है जिसकी शिकायत मेला अधिकारी दीपक रावत एवं ठेकेदार से भी की गई लेकिन 3 दिनों से कोई एक्शन ना होने पर आज इंटक की महानगर अध्यक्ष नीलम शर्मा अपने साथियों समेत नाले के समीप धरने पर बैठ गई है एवं ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवा दी गई है।
साथ ही चेतावनी दी की यदि यह कार्य जल्द से जल्द पूरे नहीं किए गए एवं सीवर की गंदगी गंगा में जाने से नहीं रोकी गई तो वह सभी कांग्रेस साथियों समेत जन आंदोलन करेंगी। समर्थन देने वालों में व्यपार मंडल के महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट, कांग्रेस महानगर सचिव आशीष शर्मा, सुमित अरोड़ा, रिकी अरोड़ा आदि प्रमुख थे।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।