Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला अधिकारी सी.रविशंकर हरिद्वार रत्न अवार्ड से सम्मानित

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर ‘द हयुमन राईटस वेलफेयर एसोसिएशन‘ ने कोरोना काल में आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी सी.रविशंकर को हरिद्वार रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। संस्था की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सात सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने, अधिकतम पेंशन राशि उपलब्ध कराने, मास्क, सेनेटाईजर, पीपीई किट उपलब्ध कराने, घर के आसपास बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ सीनियर सिटीजन को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत कार्रवाई, वृद्धाश्रम और चिकित्सा सेवा की उचित व्यवस्था, अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल तथा सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने संबंधी मांगे शामिल हैं। राष्ट्रीय महासचिव अनूप भारद्वाज ने कहा कि कोविड की रोकथाम को लेकर जिला अधिकारी सी.रविशंकर द्वारा राज्य एवं केंद्र के दिशा निर्देशों को लागू कराने में बेहतर उपाय किए। कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद में जनचेतना अभियान भी चलाए गए। समय समय पर जिला अधिकारी सी.रविशंकर आम जनमानस को कोरोना के प्रति सचेत करने के कई कार्यक्रम चलाए गए। जिससे कोरोना के प्रति लोगों में भी जागरूकता बढ़ी। ऐसे अधिकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। राष्ट्रीय कन्वीनर पूनम गुप्ता ने कहा कि जनपद में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान वृहद स्तर पर लागू कराए गए। आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइज, मूंह पर मास्क व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को लेकर भी सचेत किया गया। जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाना प्रशसंनीय है। लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैली। पूनम गुप्ता ने कहा कि सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। विशेषतौर पर सुरक्षा के प्रबंध उचित होने चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज विश्नोई, राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी राजेंद्र जिंदल, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशरफ चैधरी, दलवीर सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर आदि शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!