Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। केआरएल की हड़ताल के चलते नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु भाजपा पार्षद दल नेता सुनील अग्रवाल, उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विनित जौली ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व कूड़ा निस्तारण हेतु अनुबंधित कम्पनी केआरएल द्वारा सफाई व्यवस्था ठप्प किये जाने से शहर की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था चरमरा गयी है। जिस कारण मौहल्लों में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। जिसका शीघ्र निस्तारण कराया जाये।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल कम्पनी द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए सफाई व्यवस्था छोड़ देने के पश्चात अनेक स्थानों पर कूडे़ के ढेर लग गये हैं जिस कारण शहरवासियों व आने वाले श्रद्धालुजनों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड बैठक में भी भाजपा पार्षद दल ने केआरएल की लचर कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाते हुए इनका अनुबंध निरस्त करने की मांग की थी। जिसे शीघ्र अमल में लाया जाये और नगर निगम सफाई व्यवस्था को स्वयं अपने हाथों में लेकर संचालित करवाये। साथ ही केआरएल कम्पनी के अनुबंध की निष्पक्ष जांच करवायी जाये।
उपनेता राजेश शर्मा व पार्षद विनित जौली ने कहा कि केआरएल कम्पनी ने विगत दो वर्षों में मनमाने ढंग से सफाई व्यवस्था संभाली। जिन शर्तों पर अनुबंध किया गया था उनका पालन नहीं किया गया। कम्पनी का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है इसकी भी जांच की जाये, क्योंकि भाजपा पार्षद दल को आशंका है कि मेयर व उनके कुछ राजनीतिक साथियों द्वारा ही इसका संचालन किया जा रहा है साथ ही इनको नगर निगम द्वारा किये गये भुगतान की भी जांच होनी चाहिए। वर्तमान में भाजपा पार्षद केआरएल के अनुबंध को निरस्त करने, इनकी धरोहर राशि को जब्त करने की मांग करते हैं। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए नगर निगम संसाधन बढ़ाकर स्वयं अपने द्वारा सफाई व्यवस्था करवाये।
नगर आयुक्त ने भाजपा पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुट गया है जिसके परिणाम शीघ्र देखने को मिलेंगे। बोर्ड को विश्वास में लेकर संसाधन बढ़ाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा।

Share
error: Content is protected !!