Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वच्छ कुंभ के आयोजन को लेकर आर एस एस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और तीर्थ पुरोहितों ने किया मंथन

कुंभ मेले को प्रदूषण मुक्त बनाए जाने को लेकर हुआ विचार-विमर्श

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ मेला आयोजन को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इस दौरान हरिद्वार में होने वाले कुंभ को स्वच्छ कुंभ बनाने की दिशा को लेकर संस्थाओं के प्रयास तेज शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों के बीच एक संयुक्त बैठक पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी के विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए गए।

इसके साथ ही कुंभ के सफल आयोजन हेतु कुंभ मेला को प्रदूषण मुक्त बनाए जाने एवं धर्म नगरी को पॉलिथीन मुक्त करने तथा बाहर से आने वाले यात्रियों एवं गंगा भक्तों को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने एवं आम जनमानस को इस विषय में जन जागरुक किए जाने को लेकर गहन मंथन एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिसार से आए महंत श्री सहजानंद द्वारा की गई एवं संचालन पंडित सौरव सिकोला द्वारा किया गया। बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय संयोजक गोपाल जी आर्य द्वारा रूपरेखा अंकित की गई। इसके साथ ही भीलवाड़ा राजस्थान से क्षेत्र संयोजक आए विनोद मेहलाना और पंजाब से आए रामगोपाल आर्य ने प्लास्टिक की पन्नियों के निस्तारण हेतु उपयोगी बातों को साझा किया। बैठक में तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से पंडित वासु मिश्रा द्वारा कुंभ की महत्वता एवं पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ कुंभ केतु आध्यात्मिक एवं भावनात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कुंभ के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डाला। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने मां गंगा एवं तीर्थ की मान मर्यादा बाइलॉज नियम पालन को लेकर अपने विचार रखे। इसके साथ ही पुरोहित वैभव सराय वाले ने सहायक नदियों के किनारे से वेस्ट प्लांट एवं पंपिंग स्टेशन हटाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उमाशंकर वशिष्ठ, अंकुर पालीवाल, अनिल कौशिक, सौरव सिकोला ने गंगा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जगह जगह नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किए जाने का आह्वान किया। बैठक में उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण के सह संयोजक आर पी एस रावत, जिला संयोजक हरिद्वार विपिन यादव, मनीष जी भागवत, प्रवक्ता हिमसूता ज्योत्सना खंड कार्यवाह अंकित जी, तीर्थ पुरोहित दीपक बागडोली, ए उज्जवल पंडित, सचिन कौशिक, अनुपम जगता, मोहित, लच्छीराम, के त्रिभुवन पटवार, संदीप, हरितोष, अनिमेष सराय वाले, श्रीधरा वशिष्ठ, अवधेश दीनानाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!