Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा पार्षदों ने की शहर की सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करने की मांग, मेयर व मेयर पति पर लगाये गम्भीर आरोप

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। विगत दिवस भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू एवं दोनों उपनेता अनिरुद्ध भाटी व राजेश शर्मा के साथ मिलकर एमएनए नगर निगम से भेंट कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विस्तृत वार्ता की। इस संदर्भ में आज पुनः भाजपा पार्षदों ने ललतारौ पुल स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में बैठक कर केआरल कम्पनी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में विचार-विमर्श किया।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील कुमार गुड्डू ने कहा कि कांग्रेसी मेयर व उनके पति तथा कुछ कांग्रेसियों की मिलीभगत से केआरएल सफाई व्यवस्था के नाम पर धर्नोपार्जन का माध्यम बन गयी थी। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इस तथाकथित फर्जी कम्पनी को मेयर पति व उनके कांग्रेसी सहयोगियों द्वारा चलाया जा रहा है। निगम प्रति माह लगभग 30 से 35 लाख का भुगतान इस कम्पनी को करता है तथा कम्पनी यूजर चार्जेज के रूप में 15 लाख लगभग बाजार से एकत्र करते हैं और गाड़ी-घोड़े आदि संसाधन सब निगम के इस्तेमाल करते हैं।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल की हठधर्मिता के आगे घुटने टेकने के स्थान नगर निगम सफाई व्यवस्था को अपने द्वारा संचालित करवाये। समूचा भाजपा पार्षद दल सफाई व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से संचालित करने हेतु एकजुट है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जितना भुगतान केआरएल को नगर निगम द्वारा किया जा रहा था उससे कहीं कम में बेहतर सफाई व्यवस्था नगर निगम स्वयं कर सकता है। भविष्य में कुम्भ आयोजन के कारण नगर निगम को काफी संसाधन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास से मिलने जा रहे हैं ऐसे में प्राइवेट कम्पनी को सफाई व कूड़े उठवाने की व्यवस्था सौंपना नगर निगम व सफाई कर्मियों के हितों के साथ खिलवाड़ है।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था अपने हाथ में लेता है तो जो भुगतान केआरएल को किया जाता रहा है वह भुगतान कर्मचारियों की नियुक्ति कर सीधे उन्हें प्रदान किया जाये। जो कर्मी कम्पनी में काम करते हैं उनसे ही सफाई कराएं तब भी निगम को पैसा बचेगा और कम्पनी का फर्जीवाड़ा बन्द होगा क्योंकि कम्पनी को जो लोग पिछले 2 साल से चला रहे हैं वे लोग मेयर पति के पुराने सहयोगी हैं। मेयर ने कम्पनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाने का कई बार ड्रामा किया फिर मेयर पति कम्पनी से लेनदेन करके जुर्माना खत्म करवा देते हैं, ये इनकी मिलीभगत है। हम आज भी ये मांग करते हैं कि पिछले दो वर्षों से कम्पनी को चला रहा है इसकी जांच की जाए और कम्पनी से पैसा वसूल किया जाए
पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भाजपा पार्षद इस संदर्भ में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर केआरएल से हरिद्वार को मुक्ति दिलायेंगे तथा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर बैठक में भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विवेक उनियाल, सुनीता शर्मा, सपना शर्मा, किशन बजाज, आशा सारस्वत, कमल बृजवासी, मोनिका सैनी, पिंकी चौधरी, नितिन माणा, प्रशांत सैनी समेत अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!