हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में खड़खड़ी विद्युत शवदाह गृह निर्माण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगर निगम व पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों से जिलाधिकारी ने खड़खड़ी विद्युत शवदाह गृह निर्माण के सम्बन्ध में अब तक हुई प्रगति के बारे में पूछा तो अधिकारियों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि बजट जारी होने के बावजूद अभी तक आप लोगों ने टेण्टर की प्रक्रिया क्यों नहीं की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर तीन तीन के भीतर टेण्डर की प्रक्रिया गतिमान नहीं होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम, पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग