Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विधायक आदेश चौहान ने ज्वालापुर क्षेत्र में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज ज्वालापुर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र की नई सड़कों के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। कुंभ निधि द्वारा प्रस्तावित कार्यों के तहत आज प्रथम चरण में गुघाल मंदिर रोड से भेल बैरियर तक बनाए जाने वाली नई सड़क मार्ग का विधायक आदेश चौहान ने गणेश पूजन करते हुए कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र की जनता ने रानीपुर विधायक का सम्मान करते हुए लोगों में मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र से बाहर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ज्वालापुर के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की पांडे वाला मैदान में सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा के तहत जमात के ठहरने की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी। जिसके तहत यहां पेशवाई मार्ग पर सड़क बिजली पानी सफाई आदि के कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में कुंभ निधि के तहत 6 से 7 करोड़ तक के विकास कार्य होने हैं जिनसे पीएनबी बैंक से लेकर घास मंडी चौक बाजार जामा मस्जिद से लेकर कटहरा बाजार आदि तक नई सड़कों का निर्माण किया जाना है। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने क्षेत्र में कुंभ कार्यों की शुरुआत होने पर जनता को बधाई देते हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर पी डब्लू डी के अवर अभियंता आशीष मित्तल। पार्षद पुत्र आनंद सिंह नेगी। पार्षद प्रमोद सैनी, ललिता चौहान, योगेंद्र सैनी, प्रिंस लोहार, सुनील पांडे, हितेश, शशिकांत वशिष्ठ, चौक बाजार भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, महामंत्री आलोक चौहान, संजय शर्मा, संदीप मेहता, मनोज शर्मा, भगत सिंह, विनय तिवारी, राजीव चौहान, केएल बागड़ी, नवनीत शर्मा, मनु पाल आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!