![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201221_170406_compress7-1024x525.jpg)
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम हुई घटना में लापता नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में मामा-भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल से ही भांजे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामा परिवार के साथ फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। मृतका का पोस्टमार्टम सोमवार को तीन चिकित्सकों के पैनल टीम द्वारा वीडियोग्राफी के बीच कराया गया। जब तक नाबालिग का पोस्टमार्टम नहीं हुआ तब तक कई थानों की भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल और जिला अस्पताल में मौजूद रही। सुरक्षा की दृष्टि से घटना स्थल के पास पुलिस प्रशासन की ओर से एक दमकल विभाग की गाडी को तैनात किया गया
था। बताते चलने कि ऋषिकुल नई बस्ती निवासी ठेकेदार निरंजन सिंह की 11 साल की पोती रविवार की शाम करीब 4 बजे खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। जिसके देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा तलाश शुरू कर दी गयी थी लेकिन नाबालिग का कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता नाबालिग की जानकारी लेते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू की गयी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी द्वारा भी मौके पर पहुँच कर लापता नाबालिग की गम्भीरता से तलाश शुरू हुई। बताया जा रहा हैं कि एक पांच साल के बच्चे के सुराग पर लापता नाबालिग के रहस्मयी गुमशुदगी से पर्दा उठा। बताया जा रहा हैं कि बच्चे ने खुलासा किया कि काॅलोनी में स्थित राजीव पुत्र प्रभुदयाल के रेडिमेट गारमेंट्स कर्मी राम तीरथ द्वारा दोनों को देखने के बाद गुमशुदा को आधे घण्टे बाद पतंग लेने के लिये बुलाया था।
इस जानकारी के बाद शुरू से अब तक पुलिस व परिवार के साथ मिलकर रात तीरथ और उसका गोदाम मालिक राजीव लापता के तलाशने का नाटक कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल राम तीरथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसकी निशानदेही से ही पुलिस ने दूसरी मंजिल के स्टोर से लापता का शव बरामद किया। लापता का शव के मिलते ही राजीव भी घटना स्थल से पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर गुस्साएं क्षेत्र के नागरिकों ने मकान में तोडफोड करते हुए वहां पर खडी दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। मामले की सवेदनशीलता को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गोदाम मालिक राजीव और कर्मी राम तीरथ यादव के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो, हत्या सहित अन्य धराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कर्मी राम तीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गोदाम मालिक फरार है। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस ने गोदाम मालिक के नया हरिद्वार स्थित आवास पर छापा मारा तो पता चला कि गोदाम मालिक परिवार के साथ फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि गोदाम मालिक राजीव और राम तीरथ यादव रिश्ते में मामा-भांजे है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की पीडित परिवार की ओर से गोदाम मालिक और कर्मी के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो, हत्या आदि में मुकदमा दर्ज करते हुए कर्मी को गिरफ्तार कर लिया जबकि गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।