
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। हरिद्वार में अग्रसेन घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मदन कौशिक ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय वाजपेयी जी के प्रयासों का परिणाम है कि लम्बे समय से चले आ रहे उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की दिशा में संघर्ष सार्थक सिद्ध हुआ और अलग राज्य का सपना साकार हुआ।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।