
रुड़की ब्यूरो
रुड़की। हीरो मोटोकॉर्प से अवैध रूप से निकाले गए मजदूर कर्मचारी अरुण सैनी ने पिछले कई वर्षों से अपनी नौकरी पाने के लिये संघर्षरत है। इसके लिये वह मंत्री से लेकर सन्तरी व प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुका है मगर उसे कहीं भी न्याय नहीं मिला है। अरुण सैनी ने बताया कि वह आज 25 दिसंबर की सुबह 12:30 बजे बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में पहुंचा था जहां केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन मजदूर कर्मचारी को पुलिस ने कार्यक्रम में अंदर ही नहीं घुसने दिया। अरुण सैनी ने बताया कि वह डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाने जा रहा था लेकिम बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे डॉ निशंक से नहीं मिलने दिया।
अरुण ने बताया कि उसने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रुड़की के समस्त भाजपा नेताओं के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प से अवैध तरीके से निकाले गए कर्मचारियों की आवाज उठाई थी, मगर मोदी सरकार में मजदूर कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं है। इसीलिये आज देश का किसान और मजदूर सड़कों पर आन्दोलन करने को मजबूर है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।