Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मोदी सरकार में किसान, मजदूर की कोई सुनवाई नहीं, न्याय पाने के लिये अरुण राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक लगा चुका है गुहार

रुड़की ब्यूरो
रुड़की। हीरो मोटोकॉर्प से अवैध रूप से निकाले गए मजदूर कर्मचारी अरुण सैनी ने पिछले कई वर्षों से अपनी नौकरी पाने के लिये संघर्षरत है। इसके लिये वह मंत्री से लेकर सन्तरी व प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुका है मगर उसे कहीं भी न्याय नहीं मिला है। अरुण सैनी ने बताया कि वह आज 25 दिसंबर की सुबह 12:30 बजे बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में पहुंचा था जहां केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन मजदूर कर्मचारी को पुलिस ने कार्यक्रम में अंदर ही नहीं घुसने दिया। अरुण सैनी ने बताया कि वह डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिलाने जा रहा था लेकिम बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे डॉ निशंक से नहीं मिलने दिया।

अरुण ने बताया कि उसने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रुड़की के समस्त भाजपा नेताओं के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प से अवैध तरीके से निकाले गए कर्मचारियों की आवाज उठाई थी, मगर मोदी सरकार में मजदूर कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं है। इसीलिये आज देश का किसान और मजदूर सड़कों पर आन्दोलन करने को मजबूर है।

Share
error: Content is protected !!