Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा के तत्वाधान में तीर्थ पुरोहितों ने मालवीय जी को किया नमन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के तत्वाधान में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का 158 वां जन्मदिवस आज शुक्रवार को हर की पैड़ी पर मनाया गया। इस अवसर पर गंगा सभा की ओर से मालवीय जी की जयंती पर सुबह सवेरे हर की पैड़ी पर रुद्राभिषेक एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्था एवं समाज के सभी लोगों ने सामूहिक रूप से भाग लेकर मालवीय जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। तत्पश्चात घंटाघर मालवीय दीप पर स्थित महामना जी की मूर्ति पर संस्था के पदाधिकारियों ने मालवीय जी की मूर्ति पर फूल मालाओं द्वारा माल्यार्पण करते हुए उन्हें अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमनबअर्पित किए। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी को नमन करते हुए कहा कि मालवीय जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं हमें उनके विचारों से समाज सेवा की शिक्षा मिलती है। महामना हमारे आराध्य हैं, श्री गंगा सभा और समस्त तीर्थ पुरोहित लोग उनके कृतज्ञ हैं। आज इस अवसर पर हम उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मालवीय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी के जीवन चरित्र से हमें धर्मनिष्ठा, संस्कारित, मर्यादित जीवनचर्या और समाज सेवा के उच्चतम मूल्यों की शिक्षा मिलती है। मालवीय जी ने देशभर में अनेकों संस्थाओं की स्थापना की। काशी हिंदू विश्वविद्यालय, हरिद्वार में ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम और श्री गंगा सभा की स्थापना उनके द्वारा की गई। हम सभी महामना के विचारों को लेकर और उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है। महामना के जीवन के बहुत सारे प्रसङ्ग ऐसे हैं जो हमें समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने का संदेश देते हैं।

इस अवसर पर श्री गंगा सभा (रजि.) के उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल, कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सीखोला, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, सचिव विरेंद्र कौशिक, शैलेश गौतम, अवधेश कौशिक, देवेंद्र पटूवर, अमित कौशिक ,आशीष मारवाड़ी, मनोज चाकलान, अरविंद राणा, शांतनु चन्द्रमनके, नितिन, विकास प्रधान, निर्मल गोस्वामी, त्रिभुवन पटुवर, अनिल कौशिक, आशीष अल्हड, तन्मय बल्लीके और श्री गंगा सभा के स्वयंसेवक और प्रचारक उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!