
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि यह #सरकार न जाने क्यों उत्तराखंड से इतनी नाराज है? हमने हेलीपैड बनाये, हवाई पट्टियाँ बनाई और एक कंपनी को उड़ान संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी। वर्तमान सरकार आयी और इन्होंने वो कांटेक्ट रद्द कर दिया और 4 साल से ज्यादा वक्त बीत गया है, अब भी पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर की हवाई पट्टियाँ, नागरिक उड्डयन सेवा का इंतजार कर रही हैं, हैलीपैड भी अधिकांश सूने पड़े हुये हैं। #पंतनगर विश्वविद्यालय जो हमारा बहुत बड़ा ब्रांड नाम है। हम हवाई अड्डे का विस्तार करें, अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाएं, बहुत अच्छी बात है। लेकिन जब उसके लिये विकल्प मौजूद हैं तो फिर विश्वविद्यालय की जमीन ही क्यों ली जाय! यह बड़ा प्रश्न है। सरकार ने तराई बीज निगम का ब्रांड कमजोर कर दिया, अब पंतनगर विश्वविद्यालय का जो महान ब्रांड नाम है उससे भी दुश्मनी निकाल रही है। #चौबटिया स्थित हॉर्टिकल्चर निदेशालय को भी शिफ्ट किया जा रहा है। हमने टिहरी झील में नौकायन प्रारंभ किया, बैलून व पैराग्लाइडिंग और दूसरे वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ किये, वहां बार्ज बनाये, फ्लोटिंग फ्लैट्स बनाये, फ्लोटिंग मैरीना खड़ा किया और वहां सबसे बड़ा काम एक प्रशिक्षण संस्थान खोला गया, जिसमें लोगों को जल क्रीड़ा, वायु क्रीड़ा और दूसरे साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जा सके, राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये की हमारी उस संपत्ति को किराये पर दे दिया, नाम मात्र के कौड़ियों के दाम पर, किससे यह शिकायत करें? उम्मीद करते हैं कि #मुख्यमंत्री जी शीघ्र स्वस्थ होकर कर आएं, जब आएंगे तो कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनमें राज्य का जाता कुछ नहीं है, लेकिन यदि सुधारेंगे तो राज्य को बहुत कुछ प्राप्त हो जायेगा, तो नये साल के साथ मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री जी इस ओर कुछ ध्यान देंगे।
Trivendra Singh Rawat
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।