लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छ्ता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों के सुविधार्थ रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड व जखोली-चिरबटिया मार्ग पर स्थाई शौचालय निर्माण की योजना है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तथा जखोली- चिरबटिया रूट पर शौचालय निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। कहा कि रूट पर पानी की सुलभता को देखते हुए स्थल चिन्हित किये जाए जिससे शौचालय में साफ सफाई बनी रहे।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम व जल संस्थान को पानी की उपलब्धता के अनुसार पेयजल बढ़ाने हेतु योजनाओं के जलवृद्धिकरण( ऑग्मेंटशन) की डीपीआर 12 जनवरी तक तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि एकल गांव योजना के तहत डीपीआर बनाकर कार्य शुरू किया जाए जिससे लोगों को पानी प्राप्त हो सके।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँव मे किये गए ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों के तृतीय पक्ष निरीक्षण हेतु विकास खंड, सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ भरत चंद्र भट्ट, परियोजना प्रबन्धक स्वजल मोहन सिंह नेगी, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी एन काला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा