
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में मासूम प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को हटाने की मांग को लेकर श्री अग्रसेन महासभा के पदाधिकारी डीजीपी अशोक कुमार से मिले। जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल कृष्णराज एस से वार्ता कर मुकदमें में जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की।
शनिवार को श्री अग्रसेन महासभा उत्तराखंड के महासचिव डाॅ विशाल गर्ग के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष पूनम गुप्ता, संरक्षक अरविंद मंगल, जिलाध्यक्ष नमन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष रजत जैन, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज आदि देहरादून पहुंचे। जहां उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार से हरिद्वार मासूम मामले में सड़क पर जाम लगाने पर दर्ज हुए मुकदमों को हटाने की मांग की। जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि जांच में निर्दोष पाए जाने वालों के नाम हटा दिए जाएंगे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।