Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ब्रेकिंग: घर से भाग कर हरिद्वार पहुंची जम्मू कश्मीर की नाबालिग छात्रा, 40 हजार रुपयों के साथ पुलिस ने लावारिस हालत में क्षेत्र से किया बरामद

मनोज सैनी
हरिद्वार। परिजनों से नाराज होकर घर से भागी जम्मू-कश्मीर की एक नाबालिग छात्रा को हरकी पौडी चौकी पुलिस ने क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस को उसके बैग से हजारों की नगदी व सोने के कुण्डल मिले है। छात्रा ने घर से भागने की वजह परिजन के ना पढाना बताया है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है। नगर कोतवाली अमरजीत सिंह ने बताया कि हरकी पौडी चौकी पुलिस ने क्षेत्र में लावारिस हालत में घुमती एक किशोरी को बरामद किया है। पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और घर से भाग कर हरिद्वार आयी है।लड़की ने घर से भागने की वजह बतायी हैं कि उसने कक्षा 11 पास कर ली हैं और आगे पढना चाहती है। लेकिन परिजन उसको आगे पढ़ना नहीं देना चाहते है। इसलिए वह 21 जनवरी को घर को छोड आयी। पुलिस को छात्रा के पास से एक बैग मिला हैं जिसमें 40 हजार की नगदी और सोने के कुण्डल बरामद हुए है। छात्रा ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पहुंची और उसके पश्चात वह हरिद्वार आयी है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी है। परिजनों ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी सम्बंध्ति थाने में दर्ज करायी गयी है। परिजन मामले की जानकारी पर हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है।

Share
error: Content is protected !!