Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

व्यापार मंडल ने की सरकार से व्यापारियों के लिये 1-1 लाख की मांग, साथ ही बिजली, पानी व स्कूली बच्चों की फीस माफी

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधी मण्डल ने आज सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दे कर कुम्भ मे कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता ना होने, लोकडाउन काल के बिजली-पानी के बिल व स्कूल फ़ीस माफ़ी व व्यापारी के खाते मे सीधे एक एक लाख की आर्थिक सहायता की माँग की गई। महामहिम राज्यपाल को भेजे गए मांग पत्र में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार के बड़ी बड़ी पार्टियों के बड़े नेता आते है तो उस समय हज़ारों लोग बिना मास्क के इक्कठे होते है उस टाईम कोई कोरोना रिपोर्ट नहीं माँगी जाती है। देश मे बड़ी बड़ी राजनीतिक रैलियां हो रही है, चुनाव हो रहे है, तब कोई कोरोना रिपोर्ट नहीं माँगी जा रही है। फिर केवल हरिद्वार मे जब कोई स्नान होता है तो कोरोना हो जाता है इसलिए कुम्भ मे कोरोना की बाध्यता नही होनी चाहिए।

शिवालिंक नगर शहर अध्यक्ष विभास सिन्हा व व्यापारी नेता संजीव कुमार ने कहा की लोकडाउन के बिजली-पानी के बिल व स्कूल की फ़ीस माफ़ की जानी चाहिए और व्यापारी के खाते मे सीधे एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जानी चाहिए क्योंकि व्यापारी पुरी तरह टूट गया है अब सरकार को आगे आना चाहिए। प्रतिनिमण्डल मे व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता,व्यापारी नेता जगदीप भारद्वाज,व्यापारी नेता विपिन अरविन्द कुमार व शहर महामंत्री ऋषभ आदि उपस्थिति रहे।

Share
error: Content is protected !!