
मनोज सैनी
हरिद्वार। पूर्वी गंगा नहर निर्माण खण्ड-2 हरिद्वार में जिलेदार के पद पर कार्यरत संजय कुमार बत्रा को बिजनौर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर प्रोन्नत किया गया है, अब वे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट राजस्व की भूमिका का निवर्हन करेंगे।
संजय कुमार बत्रा ने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर सिंचाई खण्ड, बिजनौर में अपनी डयूटी को ज्वाईन कर लिया है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि संजय कुमार बत्रा, डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज, हरिद्वार के अनुज भ्राता हैं। संजय कुमार बत्रा ने जिलेदार रहते हुए एल.एल.एम. विधि परास्नातक की उपाधि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच, अनुशासन, दृढ़ संकल्प, समय का सदुपयोग एवं माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है।
संजय कुमार बत्रा के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर प्रोन्नत होने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा, हरिद्वार नागरिक मंच, आध्यात्म चेतना संघ, श्री गुरु चरणानुरागी समिति व शुभ-चिन्तकों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।