
मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल की तीन यूनियनों के महामंत्री विकास सिंह, अमित गोगना व जयशंकर ने भेल महाप्रबंधक (मानव संसाधन) को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि डीपीएस रानीपुर हरिद्वार की कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाओं को ऑनलाइन ही कराया जाए।महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में महामंत्रियों ने बताया है कि 22 मार्च 2020 से पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और उसकी गाइड लाइनों का पालन आज तक सुनिश्चित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रेप जूनियर से लेकर कक्षा 8 तक की ऑनलाइन कक्षाएं एवं परीक्षाएं चल रही हैं। परंतु डीपीएस भेल रानीपुर हरिद्वार की कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाओं को विद्यालय प्रबंधन ऑफलाइन कराने जा रहा है और इस संदर्भ में विद्यालय द्वारा परिपत्र भी जारी कर दिया गया है। जबकि विद्यालय प्रबंधन ने ऑफलाइन परीक्षाओं के परिपत्र को जारी करने से पूर्व अभिभावकों से किसी भी प्रकार का कोई विचार विमर्श नहीं किया है। इसलिए आपको अवगत कराना चाहते हैं कि विश्व में भारत और भारत देश में कोरोना की रफ्तार बहुत कम हुई है किंतु कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। बहुत से विकसित देशों ने अपने विद्यालय खोले तो वहां बच्चों में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ गया। इसका कारण यह है कि छोटे बच्चे कोरोना से बचने हेतु सावधानियों का पालन सुनिश्चित नहीं कर पाते। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों में कोरोना महामारी बहुत तेजी के साथ फैलने की संभावना है। इसलिए सभी यूनियने भेल प्रबंधन से पुरजोर मांग करती हैं कि कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन परीक्षाओं को नहीं कराते हुए उन्हें पूर्व की भांति ऑनलाइन ही संपन्न कराया जाए।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।