Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उड़ता हरिद्वार: लाखों की स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस के नशा विरोधी अभियान के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हजारों रुपए की स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया पकड़ा गया। जिनमें एक आरोपी मूल रूप से आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो काफी लंबे समय से गंगा घाट पर किनारे नशा करने वाले युवकों को स्मैक बेचने का काम कर रहा था।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जूनियर हाई स्कूल कांगड़ी के पास गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की एक युवक स्मैक लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर आ रहे युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा पर सफल नहीं हो पाया। पकड़े गए युवक को थाने लाकर पूछताछ कर तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी दीपक ने बताया आरोपी ने अपना नाम कल्याण सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम भदरौली थाना पिनाहट आगरा उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ करने पर खुलासा किया कि वह बरेली से सस्ते में स्मैक खरीद कर लाता है और रोड़ी बेलवाला हरिद्वार क्षेत्र में गंगा घाट किनारे नशा करने वाले लोगों को मोटे मुनाफे पर बेचता है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। रेल पुलिस चौकी प्रभारी एलपी बिजलवान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर दो बैरियर के पास युवक स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी ने सहयोगी कर्मियों के साथ पहुंच कर स्मैक लाने वाले युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सालिम पुत्र रियासत निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर बताया। आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी कोतवाली क्षेत्र में रेगुलेटर पुल जटवाड़ा के पास मुखबिर की सूचना पर युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लगभग 3 ग्राम स्मैक व चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनवर पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला पांवधोई, ज्वालापुर बताया। आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत एक लाख से ज्यादा की बताई जा रही है।

Share
error: Content is protected !!