Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रेणी जाकर मुख्यमंत्री ने की ग्रामीणों से मुलाकात, हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन

चमोली ब्यूरो
चमोली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रैणी जाकर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिये कि कनेक्टीवीटी से कट गये गांवों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न रहे। रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी मे जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमांत क्षेत्र के 13 गांवो का सडक संपर्क टूट गया था।

जिसमें सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, सुकी, भलगांव, तोलमा, फगरासु, लोंग सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांव शामिल है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीबीपी हास्पिटल जोशीमठ पहुंच कर आपदा में घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान सीएम ने घायलों से बातचीत करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!