Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: कोरोना जांच के नाम पर हरिद्वार के बॉर्डर पर खुलेआम हो रही गुंडागर्दी, हाथ में डंडे व लाठी लिये खड़े है 10-12 लड़के, देंखें वीडियो

मनोज सैनी
हरिद्वार। 11 फरवरी के स्नान की पूर्व संध्या पर जनपद हरिद्वार के मंडावर थाना भगवानपुर बॉर्डर पर एक भयानक मंजर देखने को मिला। जब रात के अंधेरे में 10-12 लड़के हाथों में डंडा व हॉकी लिये हुए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने रोकते हुए नजर आए।

इसका खुलासा तब हुआ जब हमारे एक साथी सनत शर्मा के सामने कुछ लड़कों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जो हाथों में डंडा और हॉकी लेकर खड़े थे। उन्होंने जब उनसे पूछा कि आपको यह अधिकार किसने दिया तो वे भागते नजर आए और हाथों में लिये डण्डे व हॉकी को फेंकते नजर आये। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह सब कारनामा खुलेआम मंडावर बॉर्डर पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हो रहा है। इस सम्बंध में जब साथी ने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि सीएमओ हरिद्वार के आदेश पर ये लड़के जांच करने के लिया खड़े है।
मामले की गम्भीरता को जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भूनाथ झा के संज्ञान में इस मामले को लाया गया तो उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर यदि इस प्रकार की गुंडागर्दी की जा रही है तो वह गलत है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीएमओ ने बताया कि उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए वहां तैनात कर्मियों को हटा दिया। जिलाधिकारी से जब इस मामले में फोन और वार्ता करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अब सवाल उठता है की प्रशासन की इस कारगुजारी को हमारे साथी ने देख लिया और तुरंत वीडियो बनाकर हम तक व सीएमओ तक भेज दी लेकिन यदि यही कार्यवाही बॉर्डर पर चलती रहती तो मेला प्रशासन व सरकार की कितनी बदनामी होती इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। मौनी अमावस्या के स्नान के लिये हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुगण क्या सोचते और यदि उनके साथ कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह है कि स्नान से पूर्व क्या राज्य सरकार व जिला व मेला प्रशासन भी यही चाहता है कि बॉर्डर पर खुलेआम इस प्रकार की गुंडागर्दी की जाए जिससे यात्री हरिद्वार आ ही न सके। कोरोना जांच के नाम पर जिस प्रकार जिला प्रशासन व सरकार एसओपी जारी कर रही है उससे तो यही लगता है कि सरकार व जिला प्रशासन नहीं चाहता कि श्रद्धालु हरिद्वार दर्शन करने आये।

Share
error: Content is protected !!