Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तपोवन आपदा पीड़ितों की हरसम्भव मदद कर रहा है जिला प्रशासन, हर रोज परिजनों से मिल रही है जिलाधिकारी स्वाति

चमोली ब्यूरो
चमोली। तपोवन की विनाशकारी आपदा के बाद जिला प्रशासन राहत कार्यों मे जुटा है और परिजनों की पीडा को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ हर संभव मदद कर रहा है।
इसी के मध्येनजर जिला प्रशासन द्वारा घटना स्थल तपोवन और रैणी में राहत शिविर लगाया गया है जिसमें परिजनों की सहायता पहुचायी जा रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया हर रोज शिविर मे परिजनों से मिल रहे है। राहत शिवर में जिला प्रशासन ने चिकित्सा विभाग से काउंसलर की व्यवस्था भी की है जिससे परिजनो को समझाया जा सके। साथ ही जिन लोगों की शिनाख्त हो रही उसकी जानकारी भी शेयर की जा रही है। शिविर में पूछताछ करने वालो का  रिकॉर्ड भी मेन्टेन किया जा रहा है।
तपोवन मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श शिविर मे 80 लोगों की मदद की गई। वही बाहर से आने वाले लापता लोगों के परिजनों को ठहरने की व्यवस्था की गई है। अब तक 56 परिजनों को राहत शिविरों मे ठहराया जा चुका है। जिला प्रशासन ने राहत शिविरों मे चाय, पानी बिस्किट, फल आदि के साथ साथ भोजन की भी समुचित व्यवस्था रखी है। तपोवन और रैणी मे लगाए गए राहत शिविरो मे अब तक 4387 लोगों को भोजन कराया गया।
आपदा की इस घडी में पूरा जिला प्रशासन परिजनों के साथ खडा है। पहले दिन से ही जिला प्रशासन घटना स्थल तपोवन और रैणी में राहत शिविर संचालित कर परिजनों के रहने, खाने की व्यवस्था के साथ ही भावनात्मक व्यवहार अपनाते हुए निरन्तर परिजनों की काउंसलिंग कर रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!