
आदेश सैनी
रुड़की। रुड़की के सलेमपुर राजपूताना में कुछ लोगों के खेतों में बिजली की वर्षों से बंद पडीं लाइन के तार खेतों में ही लावारिस हालत में पडे हुए की सूचना प्राप्त हुई हैं। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ विरेंद्र बिष्ट से लावारिस हालत में पडे हुए बिजली के तारों को हटाने की बात कही तो एसडीओ बिरेंद्र बिष्ट ने उलटा किसानों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली है क्योंकि बिजली विभाग के कुछ अधिकारी एक अन्य गाँव के व्यक्ति से साठं गाठं करके सलेमपुर राजपूताना के लोगों के खेतों से जबरन 10 फिट की ऊंचाई पर नई लाइन डालने की जिद्द कर रहे हैं। जबकि 15-16 साल पहले जब विद्यु लाइन चल रही थी उस समय कईं बार किसानों की खडी फसलों में आग व करंट लगने की शिकायत रहती थी। इसलिए लाइन को बंद कर के पुहाना बिजली घर से चालू कर दिया गया था लेकिन अब यही लाइन एक दूसरे गाँव के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने की वजह से सलेमपुर राजपूताना के किसानों को धमकाने का काम किया जा रहा है।
इस सम्बंध में सलेमपुर राजपूताना के स्थानीय जागरूक निवासियों ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भी भेजा है। पत्र भेजने वालों में रघुनाथ सैनी, महेंद्र सिंह, अमित सैनी, अनूप कुमार, महिपाल सैनी, बॉबी आदि प्रमुख हैं।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क