
हर्ष सैनी
हरिद्वार। आज विश्व विख्यात संत बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 67वीं जन्म जयंती पर शाहपुर शीतलखेड़ा ब्रांच में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व शाहपुर इंटर कॉलेज में पौधे रोपें गए। मिशन द्वारा इन पौधों को गोद लिया गया व इनकी पूर्ण रूप से परवरिश करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जनता को देश को स्वछ बनाने के लिए संदेश दिए गए साथ ही बाबा हरदेव सिंह के पैगाम “प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक है” जैसे विचारों को समाज के बीच रखा गया। इस दौरान ब्रांच के मुखी सतीश कुमार, प्रचारक एडवोकेट अनिल कमल, संचालक अजय खरोला, दीपक, स्वाति, परमजीत, नीलम समेत कई सेवादल सदस्यों ने भाग लिया।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।