
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में बस अड्डे के पास बढ़ती महंगाई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर रोष जताते हुए थाली बजाकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि एक तरफ मंदी की मार झेल रही जनता ऊपर से घटता व्यापार आर्थिक रूप से जनता व्यापारियों की कमर तोड़ रहा है। व्यापारी हो या आमजनमानस भूखमरी की कगार पर खड़ा है। उसे राहत देने की बजाय लगातार बढ़ते गैस, पेट्रोल, डीजल के दामो से सरकारें आम जनता का शोषण कर रही है। कोरोना काल से पहले से व्यापारी वर्ग परेशान है आमजनमानस के कमाई के साधन खत्म हो गए है। आम जनता सरकारों से राहत की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन अब बढ़ती महंगाई की डबल मार जनता पर पड़ रही है। बढ़ती महंगाई से जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार गैस के बढ़ते दामो जनता दुखी है पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से ट्रांसपोर्ट महंगा होने से रोजाना दिनचर्या की सभी वस्तुओं के दाम आसमान पर पोहच रहे है। आमजनमानस इस समय मंदी की मार से गुजर रहा है बढ़ती महंगाई उसे ओर तोड़ रही है रोज रोज बढ़ते गैस पेट्रोल डीजल के दामो पर सरकार का अंकुश नही रहा है जिसकी मार सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग ओर आमजनमानस भुगत रहा है। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से राजेश भाटिया, मुकेश अग्रवाल, हन्नी दामिर, संजय तनेजा, सन्नी आहूजा, राजेश आहूजा, गुरमीत सिंह, ध्यानसिंह, मोहित मनचंदा, अजय कुमार, सुनील मनोचा, गौतम हल्दर, रोहित चड्डा, शिवम कुमार, अशोक शर्मा, उमेश चौधरी, सचिन भाटिया, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, दीपक राणा, रवि जोशी, राजेश सुखीजा, प्रवीण कुमार, परमीत सिंह, बंटी , दीपक कुमार, सुरेश आहूजा उपस्थित थे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश