
मनोज सैनी
हरिद्वार। कल गैरसैंण में नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की माँग कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गये बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज पर कुम्भनगरी हरिद्वार के कांग्रेसियों में उबाल आ गया। आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज हरिद्वार महानगर कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल के नेतृत्व में लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान संजय पालीवाल ने कहा कि नंदप्रयाग घाट के लोगों विशेषतौर पर माताओं, बहनों तथा बुजुर्गों पर सरकार ने पुलिस से बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कराकर अपनी कायरता का परिचय दिया है जिससे भाजपा का क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार आमजनता के साथ हिटलर शाही पर उतर आई है। उन्होंने गैरसैण में हुए लाठीचार्ज पर कड़ा एतराज जताते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने गैरसैण की घटना से साफ साफ जगजाहिर है कि भाजपा सरकार में आमजनता की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना से साफ साफ पता चलता है कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। भाजपा राज में महिलायें सुरक्षित नहीं है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक रामयशसिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव, हाजी रफी खान, यशवंत सैनी, साहबुद्दीन, धर्मपाल ठेकेदार, बी एस तेजियान, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट, कैलाश प्रधान, आकाश बिरला, प्रियव्रत प्रमुख,गुलबीर सिंह, अशोक उपाध्याय, सहाबुद्दीन कुरैशी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, करण सिंह राणा, कौशल राजपूत, भावनांजलि, नीलम शर्मा, प्रताप सिंह, नितिनतेश्वर, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, बलराम राठौड़, मिथलेश गिल, विशाल राठौड़, राव फरमान, केस खुराना, रचित अग्रवाल, उदित विद्याकुंल, शुभम जोशी, सतीश दाबड़े, नमन अग्रवाल, संगम शर्मा, शशि झा, वेद रानी, विकास सिंह, सुमित भाटिया, चांद कुरैशी, हरिशंकर, पुनीत कुमार, हर्ष लोधी, एल एस रावत, मनोज जाटव आदि कांग्रेसजनों ने अपने विचार रखे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क