
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, तुलसी चौक मायापुर, हरिद्वार की पेशवाई कल दिनांक: 03.03.2021 को एसएमजेएन पीजी कॉलेज ज्वालापुर से गोविंदपुरी, चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देश रक्षक चौक, झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, शंकराचार्यचार्य चौक, तुलसी चौक, वाल्मीकि चौक से दाहिने मुड़कर गुजरांवाला भवन, मोदी भवन होते हुए निरंजनी अखाड़ा छावनी में प्रवेश करेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।