Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल ने छात्रों को प्रदान की उपाधियाँ

रायवाला ब्यूरो

रायवाला। माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय रायवाला में कोविड नियमों का पालन करते हुए वार्षिकोत्सव उल्लास मनाया गया। इस अवसर पर मेरिट में आने वाले नन्हे छात्र-छात्राएँ पारम्परिक डिग्री उपाधि गाऊन में वार्षिकोत्सव में आये जिन्हे मुख्य अतिथियों ने मैडल व पुरस्कार से अलंकृत किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऋषिकेश) के निदेशक प्रोफेसर डा0 रवि कांत व केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।इसके उपरान्त नर्सरी व के.जी. कक्षा के विद्यार्थियो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में एम्स के निदेशक ने कोविड काल मे विद्यार्थियो के स्वास्थ्य पर विशेष बल दिये जाने पर जोर दिया।उन्होने माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय प्रबंधन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने नई शिक्षा नीति को बेहतरीन व प्रासंगिक करार दिया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी ने विद्यालय मे नई तकनीक, प्रौद्योगिकी व नवाचार के बारे में प्रकाश डाला।
विद्यालय प्रधानाचार्य केसर पटेल ने विद्यार्थियो के नैसर्गिक विकास व रुचि के अनुसार अध्ययन पर आधारित विद्यालय की पहल को रेखांकित किया। हैड मिस्टरस अमिता ओहरी ने कोरोना काल मे विद्यालय की शिक्षिकाओं, गैर शैक्षिक स्टाफ, विद्यार्थियो व अभिभावकों का एक वर्ष से सतत आभाषी शिक्षा प्रदान करने मे सहयोग पर आभार जताया। विद्यालय समन्वयक अनुराधा धौंडी याल ने माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय की वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया। विद्यालय ट्रस्ट के महेश पन्जवानी व दिव्य पन्जवानी आदी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!