
सनत शर्मा
बहादराबाद। क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की देर रात में आराध्या ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को सचिन चौहान निवासी रोहलकी हर रोज की भांति शनिवार की शाम को भी अपनी आराध्या ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था। जब सुबह दुकान खोलने का समय हुआ तो दुकान का ताला खुला हुआ देखा। दुकान के अंदर गल्ले से पैसे व अन्य सामान चोरी हुआ था। बाकी सामान इधर उधर बिखरा मिला। जब दुकान की जांच पड़ताल की तो अंदर देखा कि दुकान के पीछे से दुकान की टीन सेट उखाड़ कर अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसे। तब जाकर दुकान में रखा सामान चोरी किया गया लेकिन चोरों को यह नहीं पता था की दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अज्ञात चोरों की काली करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और दुकानदार सचिन चौहान ने मौके पर पुलिस को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी। जिसमें पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है लेकिन आगे किसी और की दुकान में चोरी ना हो इसलिए सचिन चौहान ने लिखित में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
वही बहादराबाद एसएचओ संजीव थपलियाल ने बताया कि दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जल्द ही कार्रवाई कर अज्ञात चोरों का पर्दाफाश करेगी और आगे से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए भी शक्ति से काम करेगी।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क