
हर्ष सैनी
हरिद्वार। सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन हरिद्वार की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए रिक्त पदों पर पदाधिकारियों को घोषणा की गई।
सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार एवं महामंत्री विनय सैनी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रति प्रगाढ़ आस्था एवं कर्मचारियों के हितों के प्रति सक्रियता, समर्पण एवं निष्ठा के दृष्टिगत जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कर्मचारियों को मनोनीत किया गया है। सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत सिंह चौहान, मंत्री पंकज कुमार सैनी, संगठन मंत्री सुखलाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी सुमित चौधरी, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष मोनू कुमार, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी को मनोनीत किया गया है। इनसे आशा की जाती है कि ये सभी कर्मचारी एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।