क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दस माह पूर्व महिला मित्र के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या करने वाले फरार ईनामी हत्यारोपी को सिड़कुल पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या में शामिल महिला मित्र को पुलिस घटना के पांच दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। पुलिस हत्यारोपी प्रेमी को गाजियाबाद से हरिद्वार लेकर पहुंची। जहां उसका मेडिकल कराने के पश्चात उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शिवनगर काॅलोनी में सुखबीर सिंह चौहान के मकान में किराये पर रहने वाले रोहित कुमार पुत्र निलेश कुमार निवासी चिरैया बसलीगंज बिहार ने लिव इन रिलेशनशिप में उसके साथ रहने वाली प्रेमिका सोनम उर्फ वर्षा की 24 मई 2020 में अपनी महिला मित्र मंजू कुमारी के साथ मिलकर हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में छिपाकर कमरे का ताला लगाकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी लगने के बाद मकान मालिक सुखबीर सिंह चौहान की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने हत्या के खुलासे के लिए फरार आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया पर सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 29 मई 2020 में डेंसो चौक के पास से हत्या में शामिल रही मंजू कुमारी पुत्री गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम मौदा मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को फरार हत्यारोपी के सम्बंध में अहम जानकारी लगी लेकिन उसके बावजूद भी हत्यारोपी पुलिस के हत्थे नहीं
चढा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से फरार हत्यारोपी पर ढाई हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया।
पुलिस टीम बिहार में भी दबिश देने गई, लेकिन रोहित के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई। वहीं पुलिस सर्विलांस के जरिए रोहित के मोबाइल नंबर लगातार ट्रेस किया मगर उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसी दौरान अचानक फरार हत्यारोपी के मोबाइल की लोकेशन गाजियाबाद जनपद के ग्राम बुआपुर थाना कौशांबी में मिली। पुलिस ने बिना वक्त गवांये पुलिस टीम हरिद्वार से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गयी। जहां पर पुलिस टीम ने उक्त गांव में दबिश देकर हत्यारोपी रोहित को दबोच लिया। जिसको गाजियाबाद से हरिद्वार लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि वह सोनम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। इसी बीच उसकी मंजू से मित्रता हो गई वह कमरे में भी आने लगी थी। इस बात का सोनम ने विरोध किया। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया था। सोनम के शव को ठिकाने लगाने की योजना था लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने हत्यारोपी रोहित को मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।