गणपत सैनी
चण्डीगढ़। चंद लोग उत्तराखंड पुलिस की छवि दागदार करने में पीछे नहीं दिख रहे। आज सीबीआई ने देहरादून कैंट थाने में नियत दारोग़ा हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में एक टैक्सी ड्राइवर से धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न करने के बदले में एक लाख रु की रिश्वत लेते धर दबोचा। कहा जाता है कि इस मामले ने दरोगा ने पुलिस की छवि धूमिल कर दी।
सीबीआई ने उत्तराखंंड के देहरादून स्थित कैंट थाने में नियत सीनियर सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को आज चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज है। इसी मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपित दारोग़ा रु पांच लाख की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई ने ट्रैप लगाकर चंडीगढ़ से दारोग़ा हेमंत खंडूरी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम मामले की जांच करने के साथ आरोपित दारोग़ा के ठिकानों पर छापामारी करने में लगी हुई है।
पुलिस के दरोगा द्वारा बार-बार पैंसे की मांग और दबाव से परेशान होकर टैक्सी ड्राइव ने चंडीगढ़ में सीबीआई के सेक्टर-29 स्थित ऑफिस में शिकायत दे दी ओर शिकायतकर्ता दारोग़ा हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ बुला लिया। जैसे ही दारोग़ा हेमंत खंडूरी ने ड्राईवर से पैसे पकड़े सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। मामला पकड़ में आने के बाद उत्तराखंड पुलिस में भी हड़कंप है। फिलहाल सीबीआई मामले में गहन छानबीन कर रही है सूत्रों के अनुसार दरोगा के विरुद्ध और भी कानूनी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।