
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। गत दो दिन पहले रुद्रपुर सिडकुल पुलिस चौकी में कवरेज को गये पत्रकारों जिनमे उत्तराखण्ड सूचना समिति के सदस्य व उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य भरत शाह भी रहे थे, से मारपीट के साथ मुकदमा दर्ज कर दिया था। इस संदर्भ में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जनपदीय शाखा की ओर से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार जगदीश लाल कॊ दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड से दोषी पुलिसकर्मीयो व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालो में जनपद के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, संगठन महामंत्री राजकुमार, प्रचार सचिव मनोज खन्ना व संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अविक्षित रमन शामिल रहे। संगठन की ओर से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉo रजनीकान्त शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजय आर्य, संजय रावल, दीपक नोटियाल, श्रवण कुमार झा,डॉ हिमांशु द्विवॆदी, राजीव तुम्बडिया, गोपाल कृष्ण पटूवर, शिव प्रकाश शिव, नरेश शैली, सीमा चौहान, परमजीत सिंह राणा आदि सभी सदस्यों ने घटना की निंदा की है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।