
वंदना गुप्ता
हरिद्वार। आज आम आदमी सेना ने मुख्यमंत्री के घर तक स्कूलों की फीस 50 प्रतिशत कटौती को लेकर मार्च निकाला। आम आदमी सेना उत्तराखण्ड सरकार से मांग की है कि अभिभवकों के काम नौकरी अब कुछ बचा नही है। कोरोनाकाल ने लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब कर दी है वो अपना घर तक नही चला पा रहे है। ऐसे में स्कूलों की इतनी फीस कैसे देंगे। आम आदमी सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष गुलिस्ता ख़ानम, आम आदमी सेना उपाध्यक्ष दयाराम भाटी एवं महासचिव मनोज जिंदल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुहे बोला सरकार स्कूल माफिया की बीच मे साठगाँठ है। इसलिए सरकार चाहती है कि अभिभावकों पर दबाव डाला जाये। फीस देने पर आम आदमी सेना महिला मोर्चा देहरादून चेतना खत्री, जिला अध्यक्ष ने भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूलों में नेता की काली कमाई का मोटा पैसा लगा रहता है, इसलिए स्कूल मालिक और नेता मिलकर अभिभावक को लूट रहे है और बच्चों और उनके माता पिता को ब्लैक मेल किया जा रहा है। कभी स्कूल में एंट्री रोकने पर तो कभी टीसी ना देने पर, परन्तु आम आदमी सेना ने अभिभावक को विश्वास दिलाया है कि आम आदमी सेना इस मुद्दे पर सरकार से आर पार पर लडेगी। आम आदमी सेना की जिला अध्यक्ष मारकंडेय राय ने खुला चलेंज दिया है कि मुख्यमंत्री को आम आदमी सेना उत्तराखण्ड इस मुद्दे को रोड से डोर टू डोर तक ले जाएगी और 2022 का चुनावी मुदा बनायेगी और भाजपा सरकार को चुनाव में लोगो को हिसाब देना पड़ेगा। मार्च में हरिद्वार जिला सचिव डीपी सिंह, राजेंदर सिंह, मार्सल, पोल, आम आदमी सेना महिला मोर्चा से कोनिका मीडिया प्रवक्ता ओर समरीन, आफताब, साकिर, नासरीन मलीक, शहनवाज, लवि वर्मा, राशिद मंसूरी, सैकड़ो कार्यकर्ता मार्च में मौजूद थे।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क