
सनत शर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर की नवनियुक्त प्रबंध समिति का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पूर्व चेयरमैन बलवंत सिंह चौहान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर कुंवरपाल सिंह, उपाध्यक्ष पद पर नकली राम, प्रबन्धक पद पर सोम प्रकाश चौहान, उप प्रबन्धक पद पर मणिकांत चौहान,कोषाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार के साथ साथ सदस्य कार्यकारणी पद पर जयंत चौहान, अर्जुन चौहान, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, फैयाज हुसैन ओर हिमांशु चौहान ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने संस्था के हित में मिल जुलकर काम करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य और कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।