
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज से कुंभनगरी में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उत्तराखण्ड में प्रवेश करने और कुंभनगरी नगरी में कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। जिसमें कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 72 घण्टे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट लानी आवश्यक है। इतना ही नहीं हरिद्वार के हर चेक पोस्ट पर पुलिस फोर्स के अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी चेकिंग के लिये तैनात रहेंगी। इसलिये जो भी श्रद्धालु कुंभ के दौरान हरिद्वार आने की सोच रहे हैं उन्हें पहले सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को पढ़ लेना होगा और उसी के अनुसार हरिद्वार में प्रवेश मिलेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।